लौकहाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जीत के बाद जश्न मनाते मधेपुरा टीम के खिलाड़ी ।
- बरुआरी के खेल मैदान परिसर में चैंपियनशिप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल
सदर प्रखंड अंतर्गत तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी के खेल मैदान परिसर में रविवार को नरसिंह एलायंस क्रिकेट क्लब बरुआरी के द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए का दूसरा मुकाबला कटिहार बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया। जहां रोमांचक मैच में मधेपुरा की टीम ने कटिहार को 13 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सुबह जब सिक्का उछाला गया तो कटिहार टीम के कप्तान हजरत अली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और मधेपुरा टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में मधेपुरा की टीम ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए। मधेपुरा टीम की ओर से सर्वाधिक रन मधेपुरा के बल्लेबाज हेमंत ने 20 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली वहीं शमशेर ने 27 गेंदों का सामना कर तीन चौकों की मदद से 20 रन हुआ गौरव राज ने 10 गेंदों पर 1 छक्का 1 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। वही कृष्णा प्रसाद ने 10 गेंदों में एक छक्का की मदद से 12 रन का योगदान अपनी टीम के लिए किया। कटिहार की ओर से गेंदबाज हजरत अली ने 3 ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट प्राप्त किया वहीं प्रभात मिश्रा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट एवं शाहनवाज अली ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। वही एमडी जावेद , प्रियांशु शेखर व अमन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।मौके पर राहुल कुमार सिंह, चंदन सिंह, नवीन कुमार सिंह, मंगलम कुमार, राजेश नायक, गौरव कुमार, रोशन कुमार समेत नरसिंह बैलेंस क्रिकेट क्लब बरुआरी के दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे।
मधेपुरा टीम के खिलाड़ी कृष्ण प्रकाश बने मैन आफ मैच
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मधेपुरा टीम के खिलाड़ी कृष्णा प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक के रूप में प्रवीण कुमार सिंह एवं मोहम्मद शाकीर मौजूद थे। कमेंटेटर के रूप में नीरज झा व आर के रोस्ती मौजूद थे। वही स्कोरर के रूप में आदर्श कुमार थे। आयोजन समिति के अभिमन्यु कुमार ने बताया कि सोमवार को ग्रुप ए का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुजफ्फरपुर बनाम मधेपुरा के बीच खेला जाएगा।