- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhojpur
- Arrah
- Changes Stoppage Of Four Pairs Of Trains, Now Trains Will Stop For Five Minutes Instead Of Two Minutes; Bihar Bhaskar Latest News
भोजपुरएक घंटा पहले
रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी और महत्वपूर्ण खबर है। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के आरा जंक्शन पर इस रूट की चार जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव अवधि में वृद्धि की गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।
इन चार जोड़ी ट्रेनों की ठहराव के अवधि बढ़ाने के लिए लगातार भोजपुर जिले के लोग हमेशा से मांग करते आ रहे थे । रेलवे ने 25 जनवरी से आरा जंक्शन पर चार जोड़ी ट्रेनों के ठहराव समय को दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है………
1.गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.23 बजे पहुंचकर 11.28 बजे प्रस्थान करेगी ।
2.गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 06.03 बजे पहुंचकर 06.08 बजे प्रस्थान करेगी ।
3.गाड़ी सं. 12142 पाटलीपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.51 बजे पहुंचकर 11.56 बजे प्रस्थान करेगी ।
4.गाड़ी सं. 12141 लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आरा स्टेशन 02.22 बजे पहुंचकर 02.27 बजे प्रस्थान करेगी ।
5.गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 18.24 बजे पहुंचकर 18.29 बजे प्रस्थान करेगी ।
6.गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.29 बजे पहुंचकर 11.34 बजे प्रस्थान करेगी ।
7.गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एस.एम.भी.बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन 20.42 बजे पहुंचकर 20.47 बजे प्रस्थान करेगी ।
8.गाड़ी सं. 12295 एस.एम.भी.बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन 06.24 बजे पहुंचकर 06.29 बजे प्रस्थान करेगी ।
इस कारण बिहिया स्टेशन पर निम्नलिखित दो ट्रेनों के ठहराव समय में परिवर्तन किया जा रहा है –
1.गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस बिहिया स्टेशन 11.40 बजे पहुंचकर 11.42 बजे प्रस्थान करेगी ।
2.गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे प्रस्थान करेगी ।