पूर्णिया14 मिनट पहले
अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे परिजन।
पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदमपुर गांव में शनिवार को घर में चाय बनाने के दरमियान गैस सिलेंडर से पाइप खुल गई और आग लग गई। आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। इस अगलगी में एक बच्चे सहित 3 लोग बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने सभी जख्मी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हरनी देवी गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। तभी सिलेंडर से अचानक पाइप खुल गया और सिलेंडर में आग लग गई। उनकी पोती सरस्वती कुमारी बगल में खड़ी थी वह भी झुलस गई। तभी हरनी देवी के बेटा सुखन शर्मा बचाने के लिए गया और वह भी बुरी तरह झुलझ गया।
शोर मचाने के बाद परिवार और गांव के लोग पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। लोग बचाने के लिए पहुंचते तब तक एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलस गया। सभी जख्मी को परिवार वालों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया ग्रामीणों ने बताया की यदि वह लोग समय पर नहीं पहुंचते और आग पर काबू नहीं पाते तो सिलिंडर ब्लास्ट हो जाता और बड़ी घटना हो सकती थी।
बताया जा रहा है कि रूम के अंदर और भी भरा हुआ गैस सिलेंडर रखा हुआ था। यदि समय पर लोग आग पर काबू नहीं पाते तो सभी सिलेंडर में आग पकड लेता और सिलेंडर ब्लास्ट होने पर पूरे गांव आग के लपेटे में आ जाते। गांव वालों के सूझबूझ से पीड़ित परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव को बडी हादसा होने से बचा लिया।