छपराएक घंटा पहले
छपरा जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत रामपुर अटौली गांव में एक युवक को घर से बुलाकर लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक के घर वालों के द्वारा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी रामलाल मांझी का 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मांझी बताया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक घर के समीप खड़ा था, तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक उसके घर पहुंचे और उसे घर से बुलाकर साथ लेकर चले गये। काफी देर बीतने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे। जिसके बाद उसे लहुलुहान हालत में बरामद किया गया। जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया।
सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सोंप दिया। इस मामले में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों के खिलाफ लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।