मोतिहारी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में घर में घुसकर नाबालिग लड़की को नशा सुंघाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। मामले में किशोरी के पिता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। उसने चकिया थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी प्रकाश कुमार, रेणु देवी तथा नगर थाना क्षेत्र के विनोद साह सोनी, ममता देवी, मुकेश सोनी, सुधा देवी सहित अन्य को आरोपित किया है। कहा है कि रविवार दोपहर उक्त आरोपित उसके घर में जबरन घुस गए। इस दौरान उसकी पुत्री को नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर के अलमीरा में रखा 25 हजार रुपए नकदी, सेलफोन, सोना का आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके साथ ही उसकी पुत्री को भी गायब कर दिया। उसने आशंका जताया है कि उक्त आरोपित उसकी पुत्री के साथ गलत काम कर बेंच सकते हैं। फिलहाल पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।