मोतिहारी41 मिनट पहले
मोतिहारी में गला काटा युवक का शव बरामद
मोतिहारी में एक युवक की गला काट कर हत्या करने का मामला सामने आया हैं। गुरुवार की सुबह मृतक का शव खेत से बरामद हुआ हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। घटना मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र सिंघिया हिबन गांव की हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक डेढ़ बजे रात्रि में घर से शौच के लिए निकला था, उसके बाद उसका बाद वह घर नहीं लौटा, सुबह में जब ग्रामीण खेत की ओर निकले तो देखा की खेत में शत्रुघ्न का शव हैं। जिसके बाद वहा लोगो की भारी भीर जमा हो गई, और ग्रामीण इसकी सूचना बंजरिया पुलिस को दिया,
घर का अकेला कमाने वाला था शत्रुघ्न
बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हिबन गांव निवासी 38 वर्षीय शत्रुघ्न घर का अकेला कमाने वाला था, टेंपू चला कर घर का खर्च चलाता था, बुधवार की रात्रि भी टेंपू चला कर आया और रात में खाना खा का शो गया, रात्रि में वह शौच के लिए निकला था, इसी बीच यह घटना घट गई,चार बच्चा है। दो बेटी और दो बेटा है। अबोध बच्चा के अलाव घर में उसकी बूढ़ी मां हैं। सभी का देख रहे यही करता था।
क्या कहते है बंजरिया थानाध्यक्ष
बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया की सुबह में घटना की जानकारी मिली वैसे ही पुलिस टीम भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वही कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।