- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Youth Commits Suicide In Patna City, Fed Up With The Domestic Dispute, Took This Step, The Dead Body Was Found Hanging In The Room
पटना19 मिनट पहले
पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के बाड़े की गली में मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण घर के आपसी विवाद का मामला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बारे की गली निवासी धीरज कुमार पांडे( 40 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धीरज कुमार पांडे का अपने परिवार के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को इसी बात को लेकर परिवार के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया। इस बात को लेकर धीरज कुमार पांडे को गहरा सदमा पहुंचा और उन्होंने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पटना सिटी चौक थाने को दी। सूचना पाकर पटना सिटी चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पटना सिटी चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि अभी तक धीरज कुमार पांडे के किसी परिजनों के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद भी पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।