बेतिया7 मिनट पहले
बेतिया में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई चौक का है। जहां सोमवार के दिन एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया है। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं मृतक महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव निवासी ईशु मिया के 60 वर्षीय पत्नी सैहेरुल खातून के रूप में की गई है। मृतक महिला के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने पति ईशु मिया के साथ बेतिया नौरंगाबाग स्थित अपने बेटी के घर आई थी। सोमवार दोपहर घर लौटने के दौरान आईटीआई चौक के समीप ट्रक ने महिला को रौंद दिया।
इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वही मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। और मामले की जांच की जा रही है।