- Hindi News
- Local
- Bihar
- Nawada
- Villagers Saved The Lives Of 3 People, The Condition Of The Woman Is Critical In Nawada; Bihar Bhaskar Latest News
नवादाएक घंटा पहले
नवादा जिले में बकसौती गांव में सोमवार की रात घर में आग लग गई। आग की चिंगारी देखकर घर में सोए लोगों हर बार आ गए और आनन-फानन में घर से निकलना शुरू कर दी है। छप्पर की झोपड़ी की आशियाना बनाकर रहने वाले परिवार की पूरी आशियाना जलकर खाक हो गया। घर में रहे तीन लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। हालांकि इस महिला काफी झुलस गई है। बताया जाता है कि रविंदर यादव के घर में आग लगी हैं।

आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी किसी को अब तक नहीं है। आग ने अपना रूप इस तरह धारण किया कि घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया और पूरी झोपड़ी छप्पर का बर्बाद हो गया। आग की चिंगारी देखकर लोग आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया और मौके पर दमकल विभाग को सूचना दिया गया है। आग की जानकारी हुई तो शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए। आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग बुझी तब तक सो रहे महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। आग बुझाने के प्रयास में बुजुर्ग का बेटा भी झुलस गया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घर में बांधा हुआ जानवर भी पूरी तरह झुलस गया है। परिवार में कोहराम मच गया। अचानक गांव में एक घर में आग लग गई। आग की लपटों को देख जानकारी हुई तो शोर मचाया। ग्रामीणों ने पानी व अन्य साधनों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की। आग बुझती तब तक पूरी झोपड़ी की घर जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग कैसी लगी यह पता नहीं चल पाया।
आग में घर में रखा लाखों की सामान भी जलकर राख हो गया। आग किस कारण लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही बताया जाता है कि रविंदर यादव की पत्नी कुसुम देवी बेटा रूपेश कुमार और रितेश कुमार भी आग के लपेटा में झुलस गए हैं। वहीं महिला की हालत काफी गंभीर है।