- Hindi News
- Local
- Bihar
- Gaya
- Villagers Had Thrashed Both Of Them On Charges Of Theft, The Police Had Admitted Them To The Hospital
गयाएक घंटा पहले
जिले के अतरी थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव के महादलित टोला के लोगों ने 23 जनवरी की रात दो चोरों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। संबंधित मामले में मारे गए दो में से एक की पत्नी ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों के खिलाफ जांच चल रही है।
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कोई भी घटना हो तो आप खुद कानून हाथ में न लें। पुलिस को सूचित करें। अन्यथा कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महादलित टोला के एक घर में दो लोग घुस गए थे। इस पर घरवालों ने चोर का शोर मचाया। शोर मचाए जाने पर गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए और दोनों लोगों की जमकर पिटाई की थी। इस बात की सूचना अतरी पुलिस को मिली तो वह रात के समय ही मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। लेकिन घायलों में से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान आज हो गई।
मृतक की पहचान हरेकृष्ण कुमार उर्फ भुलेटन के रूप में हुई है। भुलेटन अतरी थाना क्षेत्र के सहगाजीपुर का ही रहने वाला था। जबकि दूसरे मृतक की पहचान नवलेश कुमार के रूप में हुई, जो नवादा जिले के नादरीगंज थाना क्षेत्र के ननपुर का रहने वाला था। संबंधित मामले में भुलेटन की पत्नी ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने जांच के आधार पर घटना में शामिल सभी नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े जाने वालों में जगरूप मांझी, छोटे लाल मांझी, सोनू शर्मा, राजेंद्र कुमार और छोटू मांझी शामिल है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।