बेतिया12 मिनट पहले
बेतिया पुलिस ने मंगलवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के संचालन का खुलासा किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की है। बता दें की पुलिस मंगलवार की रात सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। जबकि दो युवतियों को मुक्त कराया गया है। डीएसपी मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। वही दो महिलाओं को मौके से मुक्त कराया गया है । गेस्ट हाउस के मालिक से पुलिस पुछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी को महिला थाने को सौंप दिया गया है। दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी करते सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे
बता दें कि बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर संचालित गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसपी ने एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो युवतियों को मुक्त कराया है।