गोपालगंज2 घंटे पहले
गोपालगंज के यादवपुर थाना क्षेत्र के बंगरी रोड पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीजल के गैलन में रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर माँझा थाना क्षेत्र के दानापुर ग़ांव निवासी विट्टू कुमार बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।
दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारीयो द्वारा शराब की तस्करी के लिए नए नए तरीके इजात किए जा रहे है। लेकिन पुलिस भी उन के मंसूबे पर पानी फेरती है। बावजूद लाल पानी का काला खेल थमने का नाम नही ले रहा है।
ताजा मामला उस वक्त की है जब यादोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर शराब की तस्करी के लिए जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने बंगरी रोड से बाइक सवार युवक को रोक कर जब तलाशी ली तो उसके बाइक पर बंधे डीजल के गैलन में 248 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वही पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार युवक माझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव निवासी बिट्टू कुमार बताया जा रहा है