मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
बिहार के मुजफ्फरपुर में जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है। जिसकी सुनवाई 3 फरवरी को मुकरर की गई है। बताते चले की पिछले दिनों वे मुजफ्फरपुर आये थे। इसी से मामला उनका जुड़ा है। जानिए, आखिर क्यों जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उनपर क्या आरोप लगाए गए हैं। जिसके एवज में ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। आखिर किसने दर्ज करवाया है यह मुकदमा बताया जा रहा है की पप्पू यादव पर आरोप है कि वे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ बयान दिये थे। वे बीते 21 जनवरी को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया था । इससे आहत होकर गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता देवांशु किशोर ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ परिवाद दायर किया है। परिवादी के अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि आईपीसी और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं में यह परिवाद दायर किया गया है। परिवाद को न्यायालय ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 3 फरवरी को मुकर्रर की है। ताकि, सुनवाई हो सके।