- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bettiah
- Youth Killed In Road Dispute In Bettiah, Tension Atmosphere In The Village, Police Of 6 Police Stations Including Police Inspector Are Doing Camp
बेतियाएक घंटा पहले
बेतिया के सिरिसिया ओपी थाना अंतर्गत जिनवलिया गांव में पूर्व से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान अर्जुन साह (35) के रूप में की गई है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची सिरिसिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। और मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो लोगो बिट्टू शर्मा एवं लक्ष्मी शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अर्जुन साह एवं बिरज शर्मा के बीच रास्ता को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। दोनो परिवारों के बीच पूर्व में भी मारपीट एवं मुकदमा भी हुआ है।

इधर घटना के दिन अर्जुन कोर्ट के काम से बेतिया जा रहा था तभी आरोपी बिरज शर्मा के परिवार के लोग रास्ते में घेरकर उसे बेरहमी से मारा और अपने गाड़ी संख्या-बी आर 22 भी-0945 से लाकर गावँ के समीप मंदिर के पास फेंक दिया।इधर घटना के बाद मृतक युवक की पत्नी लालसा देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
क्या है मामला
ग्रामीणों के अनुसार अर्जुन साह एवं बिरज शर्मा के बीच रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था।अर्जुन साह का घर गावँ में बने ठाकुर जी के मंदिर के पीछे है। अर्जुन के घर से निकलने का रास्ता मंदिर के जमीन से होकर है।इसी रास्ते की बात पर अर्जुन और बिरज शर्मा के बीच विवाद चल रहा था।
घटना के बाद गावँ में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम समेत सिरिसिया, चनपटिया, मनुआपुल एवं शनिचरी थाने की पुलिस गावँ में कैम्प किये हुए हैं। वहीं मामले में सिरिसिया थानाध्यक्ष विकाश तिवारी ने बताया कि मामले में अभी आवेदन नही मिला है। फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।