औरंगाबाद नगर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बनाया गया पंडाल।
शहर के गांधी मैदान में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आज गुरुवार को शान से तिरंगा लहराएगा। सुबह 9 बजे जिले के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन से पूर्व वे डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वप्ना मेश्राम के साथ परेड की सलामी लेंगे। जिला प्रशासन के द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। गांधी मैदान में पंडाल के निर्माण के साथ-साथ बेरकेडिंग कराई गई है।
इस बार गणतंत्र दिवस पर सभी तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। सदर एसडीओ श्री विजयंत ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला पुलिस, एनसीसी, स्काउट गाइड के द्वारा परेड की जाएगी। विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां भी निकाली जाएगी। सुबह 8:52 में गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी।