समस्तीपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- राजद नेता की पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि
प्रखंड के पुरूषोत्तमपुर में स्व. रघुवर राय की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर उनकी पत्नी पंचायत की मुखिया कविता देवी व राजद कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्व. रघुवर राय राजद के प्रदेश महासचिव व जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह पुरुषोत्तमपुर पंचायत के मुखिया पद पर कार्यरत रहते हुए गरीबों के मसीहा के रूप में प्रखंड क्षेत्र के लोगों के बीच रहने वाले थे। उनके कार्यकाल को याद करते हुए कार्यकर्ताओं ने अपनी मन की बाते रखी। वहीं विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने भी उनके कार्यकाल को याद करते हुए लोगों को संबोधित किया। मौके पर उपस्थित कल्याणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामबाबू राय, जिला पंचायत के मुखिया अर्चना कुमारी के प्रतिनिधि आनंद कुमार डब्लू, कुढबा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनदेश्वर राय, शिक्षक जोगेश्वर राय, अभीराम राय, राधे राय, सिकंदर राय ,राम बाबू राय, सिकंदर राय,डॉक्टर माया राय सहित अन्य राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।