- Hindi News
- Local
- Bihar
- Kishanganj
- Security Increased For Republic Day, Intensive Patrolling Intensified With The Help Of Dog Squad; Bihar Bhaskar Latest News
किशनगंज13 मिनट पहले
किशनगंज से सटे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एसएसबी द्वारा बड़ाई गई सुरक्षा,डॉग स्क्वायड की मदद से सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन गश्ती अभियान जारी है। मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान अलर्ट मोड़ पर है। सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर 19 वीं बटालियन की बी कंपनी धनतोला के जवानों द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद से सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन गश्ती अभियान चलाई जा रही हैं।
बुधवार को कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार उपाध्याय के अगुवाई में एसएसबी के जवान और डॉग स्क्वायड की विशेष टीम ने निर्माणाधीन इंडो नेपाल बॉडर सड़क के मुलाबारी,धनतोला और डोरिया पांचगाछी सड़क सहित नेपाल से जोड़ने वाले सभी मुख्य रास्तों और पॉकेट रास्तों से होकर घंटों तक सघन गश्ती अभियान चलाई गई है।
इस दौरान इंस्पेक्टर ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में विषेष चौकसी बरती जा रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों की भी पूछताछ करते हुए तलाशी ली जा रही है।
गणतंत्र दिवस को लेकर 48 घंटो तक बॉर्डर हुई सील
कमांडर इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर को 48 घंटो तक सील किया गया है।इसके अलावे चौबीसों घंटे हमारे जवान सीमा पर तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।