पटनाएक घंटा पहले
गणतंत्र दिवस पर आज बिहार में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश में ठंड का सितम अब कम हो गया है, वहीं राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है।
बुधवार को राज्यभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। अगले चार-पांच दिनों तक पारे में कोई खास बदलाव के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। वहीं बुधवार को किशनगंज जिला सबसे ठंडा रहा जहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

बढ़ियां मौसम रहने पर परेड देखने पहुंच सकते हैं बड़ी संख्या में लोग।
गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा आज
बिहार में आज एक ही दिन गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा है। इसको लेकर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के सभी जिलों में इसे धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही मौसम विभाग की माने तो 26 जनवरी यानि आज पटना, भागलपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फफऱपुर, दरभंगा, नवादा, सिवान समेत अन्य जिलों में इस दिन मौसम सामान्य रहेगा। सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड महसूस होगी।

कोहरा भी अब कम हो रहा है।
किशनगंज जिला सबसे ठंडा
प्रदेश में बुधवार को किशनगंज जिला सबसे ठंडा रहा जहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, गया में 12.8 डिग्री, सिवान में 11.2 डिग्री, सारण में 11.8, नवादा में 14.9 डिग्री, भागलपुर में 11.6 डिग्री, और राजधानी पटना में 14.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।