जमुईएक घंटा पहले
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत गंगटा जंगल के पास एक अज्ञात ट्रक ने एक होमगार्ड के जवान को रौंदा दिया।जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंभीर स्थिति में होमगार्ड को आनन फानन में लक्ष्मीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के दौरान गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई अस्पताल रेफर कर दिया।जहा डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।इधर होमगार्ड जवान की स्तिथि गंभीर होते देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।जहा उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है घायल होमगार्ड जवान की पहचान पवन कुमार साह के रूप में हुए है।जो लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित है।
जानकारी अनुसार होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी के दौरान गंगटा जंगल मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहा रहा था।तभी लक्ष्मीपुर से आ रही एक तेज अनियंत्रित ट्रक को जवान के द्वारा हाथ के इशारे से रुकने के लिए कहा गया।लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकते हुए ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को रौंदते हुए फरार हो गया।होमगार्ड जवान को हाथ और पैर में गंभीर चोट लगा है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक ने कुछ दूर तक जवान को घसीटते ले गया।घटना के बाद लक्ष्मीपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन कर रही है।इधर घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार बताया जाता है।