मुजफ्फरपुर3 घंटे पहलेलेखक: दिग्विजय कुमार
- कॉपी लिंक

जेपी सेतु के उत्तर साेनपुर के बाकरपुर हाट से गंडक नदी के समानांतर गाेपालगंज के डुमरिया घाट तक करीब 73 किलोमीटर लंबे एक नए ग्रीनफील्ड फाेरलेन हाईवे के निर्माण पर अंतिम मुहर लग गई है।
जेपी सेतु के उत्तर साेनपुर के बाकरपुर हाट से गंडक नदी के समानांतर गाेपालगंज के डुमरिया घाट तक करीब 73 किलोमीटर लंबे एक नए ग्रीनफील्ड फाेरलेन हाईवे के निर्माण पर अंतिम मुहर लग गई है। आईकाॅन इंजीनियरिंग प्रा. लि. की ओर से तैयार डीपीआर के अनुसार, इस प्राेजेक्ट पर कुल 1542.55 कराेड़ खर्च हाेंगे। एनएचएआई के अधिकारिक सूत्राें के अनुसार, फाेरलेन निर्माण के लिए अगले माह के अंत में टेंडर जारी हाेगा। पूरे प्राेजेक्ट के लिए 364.061 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता हाेगी। जिसके लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जमीन अधिग्रहण में 610 कराेड़ का भुगतान किया जाएगा। पूरे प्राेजेक्ट में 2 स्थानाें पर फ्लाईओवर, 1 मेजर ब्रिज, 14 माइनर ब्रिज, 1 आरओबी सहित अन्य पुल-पुलियाें का निर्माण हाेगा। प्रत्येक एक किलाेमीटर हाईवे निर्माण पर करीब 19 कराेड़ 70 लाख रुपए खर्च हाेने की संभावना है। भारतमाला परियाेजना के तहत बन रहा यह नया फाेरलेन सारण व गाेपालगंज के साथ-साथ मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज, पारू व सरैया तथा पूर्वी चंपारण के केसरिया, काेटवा, संग्रामपुर, अरेराज अंचल के गंडक दियारा इलाके के लिए वरदान साबित हाेगा।
ईस्ट-वेस्ट काॅरिडाेर और एसएच-74 भी नए फोरलेन से जुड़ेगा
फाेरलेन 22वें किमी पर छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 तथा 55वें किमी पर सारण के लखनपुर चाैक के पास बंगरा-मैरवां रामजानकी पथ काे पार करेगा। लिहाजा, यह नया ग्रीनफील्ड फाेरलेन रामजानकी पथ काे भी पटना व मुजफ्फरपुर से सीधे जाेड़ देगा। वहीं 67वें किमी पर सत्तरघाट पुल पार कर केसरिया भी इससे सीधे जुड़ जाएगा। ईस्ट-वेस्ट काॅरिडाेर के अलावे इंडाे-नेपाल बाॅर्डर तक जाने वाला एसएच-74 भी इससे जुड़ेगा। यह फाेरलेन साेनपुर के बाकरपुर हाट के नजदीक एनएच-19 से शुरू हाेकर डुमरिया घाट के पास एनएच-28 से जुड़ेगा।
कहां क्या बनेगा
2 स्थानाें पर फ्लाईओवर
2 स्थानाें पर ट्रंपेट
1 स्थान पर बड़ा पुल
1 स्थान पर आरओबी
16 स्थानाें पर छोटा पुल
52 स्थानाें पर पाइप कल्वर्ट
29 स्थानाें पर बाॅक्स कल्वर्ट
83 स्थानाें पर एसवीयूपी
14 स्थानाें पर एलवीयूपी