लखीसराय15 मिनट पहले
लखीसराय भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत लखीसराय का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत आठ करोड़ 55 लाख की लागत से मल्टी स्पोट्स कम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव मिला है।शहर के गांधी मैदान के पास खेल भवन के बगल में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। डीएम संजय कुमार सिंह ने मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।
लगभग 22 हजार 400 वर्ग फीट में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। जिसका उद्देश क्षेत्र के युवाओं एवं बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना है।मल्टी स्पोट्स कम्प्लेक्स में जिले के युवाओं को सभी इंडोर गेम्स प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी।यहां खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के इंडोर गेम्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भारत सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो इंडिया कार्यक्रम योजना चला रही है। आपको बता दें कि यहां राज्य और देश स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।फिलहाल शहर में गांधी मैदान के पास ही बिहार सरकार का अपना खेल भवन है।पिछले साल ही मुख्यमंत्री ने इसका उदघाटन किया था। आने वाले कुछ वर्षों में लखीसराय को एक नया मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी मिल जाएगा। इसके खुलने से लखीसराय जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और इंडोर खेलों की गतिविधियां तेज होगी।