- Hindi News
- Local
- Bihar
- Aurangabad
- Mukhiya’s Brother Dies Due To Electrocution In Aurangabad, Went To Patwan In The Field, The Current Felt While Starting The Motor
औरंगाबादएक घंटा पहले
औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के मुखिया अनिल पासवान के भाई को शनिवार की दोपहर विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आगराही गांव के सत्येंद्र पासवान के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सत्येन्द्र खेत में पटवन कर रहे थे। उसी दौरान खेत की पटवन के लिए मोटर चालू करने गए तो विद्युत करंट के चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर घर चले गए। घटना के बाद पूरे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं पूरे पंचायत में मातम छाया हुआ है।
घटना के बाद मुखिया अनिल पासवान ने बताया कि इन सब जगहों पर सावधानी बरतने की जरूरत है और सावधानीपूर्वक विद्युत से संबंधित कोई भी कार्य करनी चाहिए जिसे आप और हम सुरक्षित रह सकें।