- Hindi News
- Local
- Bihar
- Jamui
- Farmer Dies Due To Electrocution In Jamui, Uncle nephew Were Working In The Field, When The Wire Adjacent To The Pole Came In The Grip Of Current.
जमुईएक घंटा पहले
जमुई में एक किसान की मौत करंट की चपेट में आने से हो गया।वही दूसरा किसान गंभीर रूप से झुलस गया,जिसका स्थिति गंभीर बताया जा रहा।मामला झाझा इलाके के जामुखैरेईया पंचायत अंतर्गत एकडारा गांव का बताया जाता है।स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए झाझा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टर ने जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी अनुसार मृतक किसान की पहचान कलेश्वर मंडल के रूप में हुई है।घायल किसान की पहचान भीखन मंडल के रूप में हुई है। रिश्ता में दोनों चाचा -भतीजा बताया जाता है।इधर विद्युत विभाग की लापरवाही के विरोध में ग्रामीणों ने झाझा -जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 को एकडारा चौक के समीप घंटो जाम कर दिया।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान खेत में काम कर रहा था।इसी दौरान बिजली पोल के स्टीक तार में करंट आ गया।जिसकी चपेट में किसान कालेश्वर मंडल आ गया और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।चाचा भीखन मंडल बचाने का प्रयास किया तो वह भी बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ,थानाध्यक्ष राजेश शरण ,पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारी को आने एवं समुचित मुआवजा देने की मांग पर देर शाम तक ग्रामीण अड़े रहे।इस कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
