नालंदा4 मिनट पहले
नालंदा जिला अंतर्गत चेरो ओपी के बाली मुसहरी गांव में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओपी क्षेत्र के हसन चक गांव निवासी सरूपी चौधरी के 51 वर्षीय पुत्र रामलाल चौधरी के रूप में किया गया है।
घटना के संबंध में गांव के ही सरपंच ने बताया कि अधेड़ मोरी लेकर एक खेत से दूसरे खेत जा रहे थे। तभी मुसहरी गांव में लगे ट्रांसफरमर के बिजली की चपेट में आ गए जिससे अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषन कर रहे थे। चेरो ओपी प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।