खगड़ियाएक घंटा पहले
खगड़िया जिले के बेलदौर आदर्श इंटर विद्यालय खेल मैदान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दो विद्यालय के बच्चों के बीच कबड्डी खेल प्रतियोगिता कराया जा रहा था। इसी दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी मारपीट कर एक दूसरे को जख्मी कर दिया। जबकि मारपीट की घटना देख आयोजक शिक्षक फरार हो गया। छात्रों ने बताया कि बीआरसी बेलदौर के सामने खेल मैदान में शारीरिक शिक्षक की उपस्थिति में खिलाड़ियों ने मारपीट किया । ग्रामीणों ने बताया शिक्षक की लापरवाही की वजह से मारपीट हुआ है।
जख्मी खिलाड़ी ने बेलदौर पुलिस से शिकायत की। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आदर्श इंटर विद्यालय के खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए बुलाया गया था। जिसमें प्रखण्ड के आधे दर्जन स्कूल के खिलाड़ी भाग लिया। जबकि खेल के देख-रेख के लिए प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार साम्राज्य को प्रतिनियुक्त किया गया था। शिक्षक के आदेश पर खेल शुरू किया गया।
वहीं मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला दिघौन के शारीरिक शिक्षक सुभाष कुमार, आदर्श इंटर विद्यालय विद्यालय पिरनगरा के शिक्षक दीपक राठौर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पचौत के शिक्षक प्रदुमन कुमार गुप्ता, मध्य विद्यालय गौंडी के शिक्षक अजय कुमार ,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सकरोहर के शिक्षक विशुन देव साह, मध्य विद्यालय बॉर्बिल अनुसूचित के नवीन कुमार,मध्य विद्यालय पिरनगरा के जवाहर यादव के देखरेख में खेल चल रहा था। इसी दौरान दो टीम के खिलाड़ी के बीच आपस में तु-तु , मै- मै होते-होते मामला लड़ाई झगड़े में बदल गया ।
वही देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी डंडे, जुते चप्पल, बेल्ट बरसने लगा जिसमें बोबील स्कूल के आधे दर्जन विद्यार्थी घायल हो गया। सभी घायल छात्र के इलाज अस्पताल में किया गया। वही दोनों टीमों के बीच लड़ाई झगड़े को देखकर उपस्थित शिक्षक अपनी जान बचाकर उक्त जगह से फरार हो गए।। जख्मी छात्रों ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।