कैमूर43 मिनट पहले
कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने भभुआ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पार्टी के लोग उन्हें साइको कहते हैं। वह अपने बयानबाजी से ही लोगों के बीच हंसी के पात्र बने हुए हैं। मंत्री जमा खान ने भभुआ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया मैं किसी का बुराई करना नहीं चाहता हूं। वह एक लोकप्रिय नेता के बेटे हैं अपना पहचान भी रखते हैं। एमएलए भी हैं मंत्री भी रह चुके हैं। अगर कहीं किसी बात को लेकर समस्या है या समझ में नहीं आ रही है तो सीएम या डिप्टी सीएम से बात करना चाहिए। जिस तरह से वह दिमाग को टारगेट करके बोल रहे हैं इससे वह खुद ही हंसी के पात्र बने हुए हैं। उन्हीं के पार्टी के लोग उन्हें साइको कहते हैं। ऐसे लोगों का विकास से कोई लेना देना नहीं होता है। अगर मैं गलत हूं उनके नजर में तो उन्हें मुझसे भी आकर बात करना चाहिए। लेकिन इस तरह के बयान बाजी कहीं से भी उचित नहीं है । हमारे नेता नीतीश कुमार जी लगातार काम करते हैं और विकास कर रहे हैं। इतनी ठंड के मौसम में भी समाधान यात्रा निकाले हुए हैं। मैं भी उनके साथ जाता हूं देखता हूं कि वह गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास करते हैं और उसे दूर करते हैं। निचले तबके के लोगों से बात करते हैं। कुछ समस्या है तो दूर करने में लग जाते हैं। किसी को टारगेट करके बोलना अच्छी बात नहीं है।