दरभंगा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कुलपति की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वित्त समिति की बैठक में निर्णय
केएसडीएसयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों के 43 शिक्षक फिर वेतन से वंचित रह जाएंगे, क्योंकि विश्वविद्यालय की बजट में उनके वेतन की राशि का प्रावधान नहीं हो सका। केएसडीएसयू के कुलपति शशिकांत झा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वित्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ-साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों को वित्त समिति के पटल पर रखकर सदस्यों के बीच गहन विचार-विमर्श हुआ। बताया जाता है कि उक्त 43 शिक्षकों की सेवा राज्य सरकार से विखंडित कर दी गई है। इन शिक्षकों की सेवा का अंतरलीनीकरण नहीं हुआ है। इसके कारण गत वर्ष भी बजट में उनकी वेतन की राशि का प्रावधान नहीं किया गया था और इस बार भी यही स्थिति बन गई है। वैसे इस मामले को लेकर न्यायालय में मामला प्रक्रियाधीन है। इसे देखते हुए वित्त समिति ने उक्त निर्णय लिया है। जो शिक्षक नियमित है, उनका बजट में उपबंध किया जाएगा। वही, विश्वविद्यालय के चार ऐसे कॉलेज जो पूर्ण रूप से अनुदानित था, उसे सरकार द्वारा खत्म कर दिया गया। फिर न्यायालय के निर्णय के बाद 2 सत्र के लिए मान्यता बहाल की गई।