सुपौल43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रामबीशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी पर लगा आरोप
राघोपुर थाना की पुलिस ने सोमवार की रात्रि छापेमारी के क्रम में रामबीशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसे उसके हुसैनवाद गांव स्थित निवास स्थान से गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर कुड़ादान खरीद मामला में सरकारी राशि गवन करने का मामला थाना में दर्ज है। राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया की आयुक्त कोशी प्रमंडल सहरसा के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुपौल ने बीडीओ राघोपुर को आदेश देकर कुड़ादान खरीद मामले में रामबीशनपुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया लक्ष्मी देवी के ऊपर सरकारी राशि गवन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। मामले में बीडीओ राघोपुर के आदेश पर उक्त पंचायत के पंचायत सचिव बेचन राम के द्वारा राघोपुर थाना में मामला दर्ज करवाया था।
कूड़ादान खरीदने में राशि गबन का आरोप
थाने में दिए गए आवेदन कहा गया कि त्रिस्तरीय संयुक्त जांच प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत रामविशनपुर में स्थानीय बाजार सर्वेक्षण के आधार पर प्रति कुड़ादान 14 हजार 106 रुपया की दर से कुल कुल 85 कुड़ादान की क्रय 11 लाख 99 हजार में किया गया। उक्त कुड़ादान के क्रय में विभागीय नियम एवं वित्तीय नियमावली का अनुपालन नहीं किया गया है। साथ ही क्रय किए गए कुड़ादान कहा लगाया गया इसका कोई साक्ष्य अभिलेख में उपलब्ध नहीं है।बता दें कि इस मामले में दैनिक भास्कर ने अपने 2 सितम्बर 2021 में अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसपर राघोपुर के तत्कालीन आरडीओ विनीत कुमार ने कार्रवाई के नाम पर संबंधित सभी पंचायत सचिव से कागजात मांग कर छोड़ दिया था।