किशनगंज (बिहार)एक घंटा पहले
किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के तुलसिया पंचायत अंतर्गत गंगा मोहल्ला गांव के ग्रामीणों ने रेलवे का कार्य को सोमवार को रोक दिया है। जमकर बवाल किया है। साथ ही ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की है।
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग रखते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से 200 मीटर तक की दूरी का आवासीय मुआवजा मिलना चाहिए। लेकिन रेलवे विभाग द्वारा गांव के 200 मीटर तक के जमीन का गैर आवासीय मुआवजा दिया जा रहा है। इसके विरुद्ध आज कार्य को रोका गया है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि जब तक विभाग द्वारा आवासीय मुआवजा नहीं दी जाती है,तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
जिला परिषद प्रतिनिधि ने किया ग्रामीणों का समर्थन
घटनास्थल पर पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि मुफ्ती अहतर जावेद ने कहा की ग्रामीणों की मांग जायज है। गांव की जमीन का आवसीय मुआवजा मिलना चाहिए। अगर सही मुआवजा नहीं मिलती है तो कार्य बाधित रहने की बात कही है।