किशनगंज (बिहार)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झींगाकाटा निवासी युवक की बीते देर रात राजस्थान में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है। युवक मुकब्बीर आलम राजस्थान में मजदूरी करता था और अपने घर का भरण-पोषण करता था। सोमवार सुबह युवक का शव एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचा पैतृक गांव, जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित झींगाकाटा निवासी शमीम आलम के बेटे मुकब्बीर आलम राजस्थान में मजदूरी करता था, बीते देर रात जब युवक मजदूरी कर बाईक से अपने रूम जा रहा था उसी क्रम में तेज रफ़्तार वाहन के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद मृतक का शव एंबुलेंस के माध्यम से सोमवार को पैतृक गांव झींगाकाटा पहुंचा है। शव को देखते ही परिजन सहित इलाके में कोहराम मच गया है।

दुर्घटना के बाद बाईक
माता पिता का एकलौता सहारा था मुकब्बीर आलम
ज्ञात हो की बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झींगाकाटा निवासी मुकब्बीर आलम घर का एकलौता सहारा था। जो कई सालों से राजस्थान में मजदूरी कर अपना और अपने घर का भरण पोषण करता था, जिसकी बीते देर रात सड़क दुर्घटना में मृत्यू हो गई है। शव के पैतृक गांव पहुंचते ही मृत के पिता शमीम आलम और माता शकीला का रो – रो कर बुरा हाल है। साथ ही इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।