मधुबनी41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भवानीपुर में कटाव के कारण विस्थापित परिवार।
- विस्थापितों तक सरकारी सहायता नहीं पहुंचाई जा सकी
मधेपुर प्रखंड की गढ़गांव पंचायत के भवानीपुर गांव में कोसी नदी के भीषण कटाव से स्थानीय लाेगाें में दहशत का माहौल है। जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले चार दिनों में कटाव के कारण दो दर्जन परिवार विस्थापित हो चुके हैं। कोसी दियारा क्षेत्र का रास्ता दुरूह रहने के कारण विस्थापितों तक उचित सरकारी सहायता नहीं पहुंचाई जा सकी है। नदी की ओर से लगातार बासभूमि का कटाव किए जाने से स्थानीय लाेग अपना आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करते जा रहे हैं। यह जानकारी गढ़गांव पंचायत के मुखिया दीपेंद्र सिंह ने दी।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide