- Hindi News
- Local
- Bihar
- Kaimur
- 5 Places Stolen In One Night In Mohania In Kaimur, Somewhere The Lock Of The Warehouse Was Broken, Then Someone’s House Was Cleaned, 1 Miscreant Was Caught Stealing Batteries
कैमूरएक घंटा पहले
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक ही रात चोरों ने अलग-अलग पांच जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। वही एक बैटरी चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया । कहीं गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने धान के बोरों की चोरी की ,तो कहीं घर में रखें सारे पैसे और जेवरात लेकर चले गए। थाने के सामने जब्त कर रखी गई शराब वाली कार का बैटरी चोरी करते एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कीया।

औरंगाबाद के एटीसी टावर के प्रभात कुमार ने बताया रात्रि लगभग एक बजे चोरों द्वारा एटीसी टावर का केवल काट दिया जिससे एयरटेल और आइडिया का कनेक्शन बैठ गया। हमने अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया और थाने में आवेदन देने के लिए आया हूं लगभग एक लाख रुपए के वायर चोरी हुई है।

अभय प्रताप सिंह ने बताया मोहनिया शहर के वार्ड 6 में किराए के मकान पर रहते हैं। हम लोग अपने गांव चले गए थे जब सुबह आए तो देखें छत के रास्ते चोर घर में ताला तोड़कर प्रवेश किया है 45 हजार नगद, एक अंगूठी, एक बाली और पांच चांदी के सिक्के अपने साथ लेते गए।

मोहनिया के वार्ड 15 की रिंकू सिंह ने बताया मम्मी को लकवा मार दिया है हम सभी अस्पताल गए थे। सुबह आए तो देखें मेन गेट का ताला तोड़ा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। जहां एक लाख रुपए और एक सोने की सिकड़ी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई ।

मोहनिया के बसंतपुर में चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर करीब 500 बोरी धान की चोरी कर ली गई।

मोहनिया थानाध्यक्ष ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया थाना के सामने गाड़ियां शराब मामले में जप्त करके लगाया गया है। उसको बॉडी खोल कर बैटरी चोरी कर रहा था उसे रंगे हाथ पकड़ कर मेडिकल कराते हुए जेल भेजा जा रहा है। और चोरी के मामले आए हैं जांच किया जा रहा।