- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- CM Nitish Kumar Said On Magadh University’s Session Late, Said I Am Also Sad, We Want To Take The Students Forward; It Is Being Watched
पटनाएक मिनट पहले
बिहार में मगध यूनिवर्सिटी का सेशन लेट होने से लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मगध विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ना तो समय पर हो रही है, ना ही छात्र-छात्राओं को उनका रिजल्ट समय पर मिल पा रहा है। इस पूरे मामले पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इन सभी चीजों को देखा जा रहा है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि छात्र छात्राओं को परेशानी होती है उससे हमें भी दुख होता है।

बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल अभी हम समाधान यात्रा पर हैं आगे इसको लेकर बैठक करेंगे। हमारी ओर से लगातार कोशिश की जा रही है कि सब यूनिवर्सिटी का काम तेजी से हो। सभी यूनिवर्सिटी को भी काम तेजी से चलाने को लेकर कहा गया है।
आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में चल रहे सेशन लेट को लेकर मेरी बात राज्यपाल से भी हुई है। राज्यपाल ने भी कहा है कि इन सभी चीजों को लेकर वह तमाम अधिकारियों से बात कर रहे हैं। इसके साथ ही इस बात की भी कोशिश की जा रही है कि राज्य के भीतर अधिक से अधिक बहाली भी की जाए। बच्चों को परेशानी में देखकर हम लोगों को भी काफी दुख होता सरकार बच्चे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। समाधान यात्रा पूरा होने के बाद अलग से बैठक करेंगे।