पटना5 मिनट पहले
सीएम नीतीश कुमार।
जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह पटना के एएन कॉलेज एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया बातचीत की। जदयू के बड़े नेता द्वारा भाजपा के संपर्क साधने के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनको (उपेंद्र कुशवाहा) जब मौका मिलता है, वह चले जाते हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो खुद संपर्क में जाना चाहता है, वही यह सब खुद बोलते रहता है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम किस किसको कितना आगे बढ़ाएं कौन कहां चला गया। खैर, यह सब छोड़िए जाने दीजिए। उनको जब जाना हो जितना जल्दी जाना हो, वो चलें जाएं।

हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जो लोग कहता है कि जेडीयू कमजोर हो रही है। उनसे यह बात कह दीजिए कि हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है बल्कि पहले से और मजबूत हो गई है। बिहार में करीब 75 लाख लोग हमारी पार्टी से इस बार जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही फालतू में प्रचार करता रहता है कुछ लगता थोड़े ही ना।
आगे नीतीश कुमार ने कहा कि कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने जो भी दावा किया है वह बिल्कुल फालतू है। जरा बताइए ना कितने लोग बीजेपी के संपर्क हैं? जो खुद बीजेपी के संपर्क में जाना चाहता है। वही यह सब बात बोलते रहता है। हम किस किसको कितना आगे बढ़ाएं कौन कहां चला गया। खैर छोड़िए यह सब जाने दीजिए। आगे उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि जितना बोलना है बोलते रहे और जब जाना हो चले जाइए।