पटना39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ।
राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों काे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाेग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल हाेगा। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्वमुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी राज्यवासियों को सरस्वती पूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी है।