बक्सर15 मिनट पहले
बक्सर के दखिनाव गांव के एक अधेड़ का शव नहर में बहते देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन मंगलवार से ही काफी खोज बिन कर रहे थे।लोगो ने आशंका जताया जा रहा है कि अधेड़ की मौत शौच के दौरान पैर फिसलने से नहर में डूबकर हो गई होगी। शव मिलने की सूचना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। क्योंकि, अपने घर मे एकलौता कमाऊ सदस्य था। इसकी मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया है। सूचना पर पहुंची कोरानसराय की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक दिन पहले से लापता था अधेड़
बताया गया कि अवधेश कुमार 55 वर्ष मंगलवार की सुबह घर से निकले थे।काफी देर होने पर परिजनो ने आसपास पूछना शुरू किया।लेकिन देर रात तक कहीं आता पता नही चला। जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाना को भी दी गई ।बेटियों द्वारा स्थानीय पण्डित की भी तंत्र मंत्र से पता लगाने का सहयोग लिया गया,लेकिन कहीं पता नही चला।तभी बुधवार की शाम नहर की तरफ जा रहे लोगो ने शव को बहते देखा।पास जाकर देखा तो वह अवधेश राम का शव था।जिसकी सूचना परिजनों के साथ पुलिस को देते हुए शव को नहर के बाहर निकाला गया।
पांच बेटियों में दो की कर चुके है शादी
जनकारी के अनुसार अवधेश राम की पांच बेटी और एक बेटा है।जिनकी परवरिस अवधेश राम मजदूरी कर के कर रहा था।दो बेटियों की धूमधाम से शादी कर तीसरी बेटी की शादी के लिए लड़का देख रहा था।वही एक बेटा अभी छोटा है।लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर है।गांव के लोगो द्वारा आशंका जाहिर की जा रही है कि।रोजाना सुबह की तरह अवधेश राम नहर के किनारे शौच करने के लिए गया होगा।जहां पैर फिसलने से नहर में जा डूबा होगा।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि सूचना पर थाने की पुलिस पहुंची हुई थी।शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल सकता है।