गया33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के पुलिस लाइन सिंगरा स्थान स्थित ठाकुरबाड़ी में माद्य शुक्ल पक्ष प्रतिपदा रविवार से श्रीराम महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है। सर्वप्रथम महायज्ञ को लेकर कलश में जलभरी के लिए एक भव्य शोभा यात्रा निकली, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व युवती शामिल हुए। इस बीच हर मार्ग प्रभु श्रीराम के जयकारे से गूंजता रहा। बता दें कि इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए संत, महंथ व ब्राह्मण अनेक तीर्थस्थल से गया पहुंचे है।
श्रीराम महायज्ञ में वृंदावन से आए कलाकार रासलीला का भी मंचन करेंगे। वहीं काशी बनारस से आए कर्मकांडी ब्राह्मण विधि-विधान से महायज्ञ की रस्माें को पूरा करेंगे। प्रतिदिन शाम में प्रवचन का भी आनंद श्रद्धालु उठा सकेंगे। श्रीराम महायज्ञ के आयोजक की माने तो आचार्य दौलत राम जी और श्री विष्णु दत्त जी के निर्देशन में रासलीला का मंचन होगा।