गयाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुफस्सिल पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक बुनियादगंज थाना क्षेत्र के उसरी गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान राजीव कुमार के रूप में की गई है।
मुफस्सिल पुलिस का कहना है कि थाने की पुलिस टीम गश्त पर थी। मानपुर टेऊसा मार्ग स्थित भोरे मोड़ के निकट कुछ युवक खड़े थे। पुलिस को देख कर वे भागने लगे। इस पर पुलिस के जवानों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया। शेष युवक मौके से भागने में सफल हो गए।
पुलिस का दावा है कि सभी लोग किसी लूट की योजना बना रहे थेे। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। गौरतलब है कि मानपुर टेऊंसा मार्ग पर बीते कुछ दिनों लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। खास कर रात के समय अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते हैं।
मानपुर इलाके में शाम ढलते ही लूट और छिनतई की घटना शुरू हो जाती है। अपराधी किसी के रुपए तो किसी से मोबाइल लूट कर फरार हो जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति लूट की घटना का विरोध करता है तो उस पर हमलावर हो जाते हैं।
मानपुर और पटवाटोली क्षेत्र में लूट और छिनतई की घटनाएं पुलिस तक लेकर पहुंचते भी नहीं हैं। इधर, मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजा जाएगा।