खगड़िया4 मिनट पहले
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शिक्षकों को मिला ट्रेनिंग
आगामी 1 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर मंगलवार को जिले के गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित पीएल शिक्षा निकेतन स्कूल के सभागार में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनरों ने दो अलग-अलग शिफ्ट में इंटरमीडिएट परीक्षा में ड्यूटी लगाए गए शिक्षकों को परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में विस्तृत जानकारी देकर परीक्षा के सफल संचालन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
25 परीक्षार्थी पर एक शिक्षक
बताते चलें कि दोनों शिफ्ट में सैकड़ों शिक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए ट्रेनिंग दी गई। गोगरी अनुमंडल मुख्यालय में इंटर परीक्षा को लेकर 7 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। जहां सिर्फ छात्राओं की ही परीक्षा ली जाएगी। प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर डॉ विजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक शिक्षकों का यह दायित्व बनता है कि अपने अपने हॉल में कोई भी परीक्षार्थी नकल की सामग्री लेकर नहीं बैठे। सभी की तस्वीर एडमिट कार्ड से मिलाकर ही हस्ताक्षर लेंगे। इसके साथ प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक शिक्षक अपना-अपना दायित्व निभाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा अन्य कई आवश्यक जानकारी शिक्षकों को दी गई।
विक्षक रहेंगे मुस्तैद
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने कहा कि सभी शिक्षक यदि मुस्तैद होकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे तो परीक्षा में कहीं से भी कदाचार की कोई गुजांइश नहीं होगी। सभी शिक्षकों को परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल के उपयोग करने पर रोक होगा। शिक्षक या तो मोबाइल लेकर नहीं आएंगे या परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले मोबइल बंद कर केन्द्राधीक्षक की निगरानी में जमा कर देंगे। इसके अलावा उत्तर पुस्तिका देने और जमा करने के समय भी आवश्यक चीजों का मिलान कर लेने सहित कई अन्य जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि जिले में आगामी 1 फरवरी से 13 फरवरी तक इंटमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा आयोजित होगी।