मोतिहारी20 मिनट पहले
मोतिहारी में टैंकर से तेल चोरी करने वाले 2 पकड़ाए
मोतिहारी पुलिस ने अवैध तेल कटिंग गैंग का खुलासा किया। इस गिरोह में शामिल दो तस्कर के पास से एक देशी कट्टा,एक गैलन डीजल,एक खाली ड्रम,एक बोलेरो,एक कार और दो मोबाइल बरामद किया गया है। जबकि अन्य भागने में सफल रहा हैं। गिरफ्तार दोनों तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।गिरफ्तार तस्करो के बारे में जानकारी देते हुए चकिया एसडीपीओ एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि केसरिया थाना क्षेत्र से हो कर गुजरने वाली हाइवे पर तेल टैंकर से तेल कटिंग खेल चलाने की सूचना मिली, जिससे बाद टीम बना कर उक्त स्थल पर छापेमारी शुरू की गई।
इसी बीच केसरिया पुलिस को सूचना मिली की तेल कटिंग गिरोह का सदस्य सूरज घर आया है, सुन्दरापुर मलाही टोला स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर गैंग के सरगना की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से की गई। दोनो ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम बताया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कई टैंकर से तेल काट बेच चुके है तस्कर
गिरफ्तार तस्करो ने बताया की कई तेल टैंकर से कटिंग कर तेल निकालने की अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।ये गिरोह चोरी तेल टैंकरों की कटिंग करके तेल कटिंग करते हैं। उस दौरान अगर ड्राइवर ने इन्हें पकड़ लिया।तो उसे हथियार के बल पर डरा देते थे।गिरफ्तार सरगना चुन्नू पासवान साहेबगंज थाना के रजवाड़ा गांव का रहने वाला है। जिससे पूछताछ की जा रही है।