शेखपुरा2 घंटे पहले
शेखपुरा। सोमवार को जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मेहूस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गब्बे पंचायत के मनिऔरी गांव में बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद तूल पकड़ लिया और एक पक्ष के लोगों ने लाठी व डंडों और ईट पत्थरों से हमला कर मां – बेटा को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों की सहायता से घायल मां – बेटा को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां घायल की पहचान 22 वर्षीय लवकेश पंडित और 50 वर्षीय उसकी मां धानो देवी के रूप में की गई है। घायल युवक के सिर के ऊपर लाठी के प्रहार किए जाने के कारण युवक का सिर बुरी तरह फट गया है। युवक मनिऔरी गांव निवासी इंद्र देव पंडित का पुत्र बताया गया है।

घायल युवक ने बताया कि मारपीट की घटना को उसके पड़ोसी सुरेश साव ,लक्ष्मण साव सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर अंजाम दिया। घटना घायल लोगों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घटना के बारे में बताया गया कि बच्चों द्वारा एक बालक के कपड़े में दाग लगा दिए जाने को लेकर घटना घटी। घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।