औरंगाबाद12 मिनट पहले
औरंगाबाद में सड़क हादसा, 5 घायल
औरंगाबाद में बुधवार रात सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु तीन लोगो को बाहर रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी विष्णुपद सिंह के 35 वर्षीय पुत्र ज्वाला सिंह, जसोइया स्थित मिसिर बिगहा गांव निवासी दीपनारायण पासवान के 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, रफीगंज प्रखंड के बौर गांव निवासी कृष्णा महतो, दीपक कुमार एवं अरुण कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल बाकी दो लोग सदर अस्पताल औरंगाबाद में ही इलाजरत हैं।
कृष्णा महतो गांव के बाहर ऑटो लेकर कुट्टी लाने गए हुए थे। ऑटो पर कुट्टी लेकर आ रहे थे। तभी ऑटो अनियंत्रित हो गई और वह ऑटो से नीचे गिर कर घायल हो गए। हादसे में कृष्णा महतो का एक हाथ टूट गया। फिलहाल वह सदर अस्पताल में ही इलाजरत हैं। बताते चलें कि प्रिंस अपने घर से बाइक पर सवार होकर बारुण थाना क्षेत्र के बेल्हाड़ी गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह डिहरा मोड़ के समीप पहुंचा की अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क हादसे का शिकार हो गया।

कृष्णा महतो गांव के बाहर ऑटो लेकर कुट्टी लाने गए हुए थे। तभी ऑटो अनियंत्रित हो गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गए।
सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे घायलों के परिजनों ने बताया कि वह ऑटो से अपनी पत्नी को मायके छोड़ने झारखंड राज्य के हैदरनगर गया हुआ था। जहां से वह अपनी पत्नी को छोड़कर ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही ऑटो अंबा के सभी पहुंची कि अचानक स्पीड ब्रेकर पार करने के दौरान ऑटो अनियंत्रित हो गई और ऑटो से गिरकर ज्वाला सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दीपक और अरुण औरंगाबाद से बाजार कर अपने घर लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते में सामने वाली बाइक से चकमा खाकर दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए।
वहीं इस घटना के बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
लेकिन हादसे में दीपक, अरुण एवं प्रिंस की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल से बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया। फिलहाल बाकी सभी लोग सदर अस्पताल औरंगाबाद में ही इलाजरत हैं।