- Hindi News
- Local
- Bihar
- Shekhapura
- Sanitary Pad Vending Machine Installed In Two Schools In Sheikhpura, Gaurav Rai, Famous As Oxygen Man, Got It Installed, Target Is To Get It Installed In 750 Schools
शेखपुराएक घंटा पहले
शेखपुरा में मंगलवार को शहर के राजकीय अभ्यास माध्यमिक विद्यालय और हुसैनाबाद उच्च विद्यालय अरियरी में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय के द्वारा दो सेनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवाया गया । ये दो मशीन गौरव राय के दोस्त को बेटी करीना रत्नेश के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर गौरव राय के साथ अरुण साथी, प्रेम कुमार, विद्यालय के प्राचार्य मुरारी प्रसाद समेत शिक्षिकाएं शिक्षक और बच्चिया उपस्थित थी।

ऑक्सीजन गौरव राय के द्वारा अब तक बिहार के विभिन्न जिलों के स्कूलों में निःशुल्क 94 और 95 वाँ सेनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवाया जा चुका है। उन्होंने बताया स्वच्छ और स्वस्थ बेटियाँ ही समाज में आगे जाकर एक अच्छे समाज का निर्माण करेंगी । अपने वेतन से हर माह पाँच विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवा रहे है और अब मित्रों और परिवार के लोग भी इस मशीन को लगवाने में आर्थिक मदद कर रहे है । इनका उद्देश्य 750 विद्यालयों में इस मशीन को लगवाना है।

ताकि स्कूली बच्चियाँ बिना किसी संकोच पाँच का सिक्का डाल अपने माहवारी के दिनो में अपने इस्तेमाल के लिए पैड ले सके । इस अवसर पर प्रेम कुमार ने भी स्वच्छता पर ज़ोर दिया और निरोगी रहने का आशीर्वाद दिया।बता दें कि कोरोना काल में ऑक्सीजन मैन के द्वारा बड़ी संख्या में बिहार के लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाने के दौरान चर्चा में आए थे।