मोतिहारी42 मिनट पहले
मोतिहारी सुगौली थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव से हो कर गुजड़ने वाली सिकरहना नदी में डूबे बच्ची का शव दुसरे दिन शुक्रवार को काफी खोजबीन के बाद बरामद कर लिया गया हैं। बता दे कि गुरूवार को सिकरहना नदी में एओ बच्ची डूब गई थी, जिसका काफी खोजबीन किया गया लेकिन वहः नहीं मिली, दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम के काफी मसक्कत के बाद बच्ची का शव बरामद हुआ। मृतका ब्रजकिशोर सहनी की 13 वर्षीय पुत्री रुनचुन कुमारी के रूप में हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका रुनचुन कुमारी गुरुवार की दोपहर घर के समीप सिकरहना नदी की ओर स्न्नान करने गई थी। इसी बीच नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जब वह देर शाम तक घर नही पहुंची तो परिजन खोजने लगे। इसी दौरान नदी के किनारे उसका दुपट्टा को देख लोग नदी में डूब जाने की आशंका जताया, खबर मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीर जमा हो गई। वहीं ग्रामीण शव की खोजबीन में जूट गए। इसकी सूचना प्रशासन को दी। शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई। काफी मसक्त के बाद शव को बरामद किया गया।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकरी मिलने के बाद जिला से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसके करी मसक्त के बाद शव निकाला गया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
