मधुबनी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दरभंगा एलएनएमयू के स्नातक प्रथम खंड कला विज्ञान एवं वाणिज्य 2022- 25 में नामांकित छात्र छात्राओं का विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डमी रजिस्ट्रेशन स्लिप जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि इसकी सूचना सभी प्रधानाचार्य को भी दे दी गई है ताकि वह अपने महाविद्यालय की नोटिस बोर्ड पर इसे प्रसारित करेंगे ।वहीं छात्र छात्रा अपने यूजर आईडी के द्वारा लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड करेंगे। प्रतिष्ठा विषय एवं आरक्षण कोटि को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे। उन्होंने बताया कि नियमानुसार त्रुटि का सुधार 23 जनवरी से 22 फरवरी तक किया जाएगा। इस अवधि के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। जिन नामांकित छात्र-छात्राओं का डैशबोर्ड पर अनुषांगिक तथा कंपोजीशन विषय के साथ रोल नंबर अपडेट नहीं है तो डैशबोर्ड पर अनिवार्य रूप से अपडेट करेंगे।