चकाई30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के नोढिया गांव से रविवार की रात्रि चोरों ने दो पंप सेट की चोरी कर ली। जानकारी देते हुए पीड़ित दिनेश दास ने बताया कि मैं गेंहूं के पटवन के लिए जोर में पंप सेट लगाया था। जिसकी चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई। वहीं एक अन्य किसान विजय राय ने बताया कि वे अपने घर के समीप स्थित कुआं पर पानी का मोटर लगाए थे। जिसकी चोरी भी अज्ञात चोर द्वारा कर ली गई। दोनों की कीमत लगभग 25 हजार बताई जा रही है। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना थाने को दे दी गई है।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide