- Hindi News
- Local
- Bihar
- Siwan
- Siwan Medical Officer’s Car Ran Over 4 Youths, Four Youths Were Riding On The Same Bike, The Condition Of Two Is Critical
सीवान7 मिनट पहले
घटना में सभी घायलों को लाया गया सदर अस्पताल।
सीवान में गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे चिकित्सा पदाधिकारी की निजी वाहन ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार चारों युवक सड़क से उछलकर करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में जाकर गिरे। जिसके बाद चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद उन्हें सीवान सदर अस्पताल लाया गया है जिनमें से दो युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामला जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के नबीगंज के समीप का है।
घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के दिघवलिया के रहने वाले अरुण सिंह का 22 वर्षीय आंसू कुमार, जामों थाना क्षेत्र के तेलमापुर के रहने वाले विजय शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाजीपुर गांव निवासी शिवशंकर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के आदिम नगर गांव निवासी पारस राम का 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार घायल हो गए है। जिसमें से दो युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
दरअसल घटना के संबंध में घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी बाइक सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर मदारपुर गए हुए थे। लौटने के दौरान लकड़ी नबीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार की निजी गाड़ी ने बाइक सवारों को सामने से नबीगंज के समीप गंभीर ठोकर मार दिया। घटना के बाद चिकित्सा पदाधिकारी का गाड़ी वहां से फरार हो गया।
घटना में चारों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज ले जाया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में प्राथमिक उपचार की गई। घटना के बाद सभी को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी उपचार की जा रही है जबकि दो युवकों को रेफर कर दिया गया है।
घायल के घायल के परिजन बोले
घटना में गंभीर रूप से घायल पीयूष कुमार के परिजनों ने बताया कि युवक बाइक पर सवार होकर मदारपुर गया हुआ था। इसी दौरान लकड़ी नवीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राजेश कुमार की निजी वाहन ने उन्हें ठोकर मार मौके से फरार हो गया। वहीं इस मामले में जब चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।



