नालंदा31 मिनट पहले
नालंदा में बदमाशों ने एक ही परिवार के कुल 4 लोगों के साथ शराब के नशे में मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामला नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोंधुपुर गांव का है। देर रात परिजन जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। जख्मी लोगों में टेंपो पासवान की पत्नी रंजू देवी, नगीना पासवान का पुत्र बेदु कुमार, विंदेश्वरी पासवान की पत्नी सुनीता देवी एवं शंभू कुमार हैं।
घटना के संदर्भ में पीड़ित के परिजन ने बताया कि गांव के कुछ लोग नशे की हालत में बीती शाम घर मे घुस आए उस वक्त घर के महिलाएं खाना बना रही थी। तभी बदमाश गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिससे कुल 4 लोग जख्मी हो गए है। शोर-शराबा होने पर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो बदमाश मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की माने तो मारपीट करने वाले आरोपियों की कुछ दिन पूर्व टेंपो चोरी हो गई थी। जिसे 1 सप्ताह पूर्व ही पुलिस ने बरामद कर लिया और टेंपो चोरी करने वाले आरोपी को भी पकड़ा गया है। बावजूद बदमाशों ने संदेह के आधार पर उन लोगों के साथ घर में घुसकर पुरूष और महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस संदर्भ में नालंदा थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। पता लगाया जा रहा है। आवेदन मिलने पर जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।