पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पटना के बिहटा में दिनदहाड़े अपराधियों ने शुक्रवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद लोगों ने जब इसकी सूचना के लिए बिहटा थाना प्रभारी को मोबाइल लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। घटना के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा थाना से कुछ ही दूरी पर श्रीरामपुर एयर फोर्स स्टेशन के नजदीक मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 8 लाख रुपए लूट लिया।

भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विजय कुमार कंपनी का पैसा जमा कराने अपनी बाइक से पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से तीन अपराधी पीछा करते हुए एयर फोर्स स्टेशन के नजदीक पहुंचे और पिस्तौल सट्टा कर उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने रुपयों भरा बैग जल्द से जल्द हवाले करने को बोला नहीं तो गोली मारने की धमकी देने लगे। डर से विजय कुमार ने कंपनी का पूरा पैसा अपराधियों के हाथ में दे दिया। रुपयों से भरा बैग लेकर अपराधी हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से भाग निकले।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को भी बिहटा आरा मुख्य मार्ग पर एक प्राइवेट बैंक के सहायक मैनेजर से अपराधियों ने सोने की चेन और मोबाइल लूट ली थी। लगातार दूसरे दिन हुए इस हादसे से लोगों में भारी आक्रोश है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि लोगों ने जब इसकी शिकायत करने के लिए बिहटा थाना प्रभारी को फोन किया तो कई बार फोन लगाने के बाद भी थाना प्रभारी ने फोन रिसीव नहीं किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर थाना प्रभारी मौके पर फोन उठा लेते तो सभी अपराधी पकड़े जाते हैं।