बेगूसराय43 मिनट पहले
एक साथ कई ठिकानों पर CBI की रेड
बेगूसराय में डाकघर घोटाला कांड के आरोपियों के घर पर सीबीआई की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है। इस दौरान सीबीआई की अलग अलग टीम एक-साथ जिले के शहर और ग्रामीण इलाकों में कई ठिकाने पर दिन के दस बजे से छापेमारी कर रही है। बता दें कि बेगूसराय में प्रधान डाकघर में करीब ढाई करोड़ रुपए गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीबीआई की टीम आज बेगूसराय में कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें डाक विभाग के निलंबित खजांची अमर कुमार के आवास नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर मोहल्ले में और तत्कालीन पोस्ट मास्टर सुबोध कुमार सिंह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव स्थित आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है।
फर्जी चेक से निकासी का है मामला
जानकारी के मुताबिक खजांची अमर कुमार के चाणक्य नगर स्थित आवास पर करीब 3 घंटे तक सीबीआई की टीम घर की तलाशी लेते रहे लेकिन मकान के अंदर ने किसी ने मकान का दरवाजा नहीं खोला पर सीबीआई के अधिकारी के मकान सील करने की बात कही गई, तब वह मकान के अंदर दाखिल हुई है और कार्रवाई कर रही है । बताते चलें कि करीब चार माह पहले बेगूसराय डाक विभाग में फर्जी चेक निकासी के माध्यम से करीब ढाई करोड़ रुपए का गबन किया गया था। दैनिक भास्कर के द्वारा प्रमुखता से इस मामले को उजागर करने के बाद डाक विभाग के आला अधिकारियों ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था, जिसके बाद यह पूरा मामला सीबीआई के हाथ मे आ गया है। इस मामले में डाक विभाग के द्वारा करीब दर्जनभर कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। हालांकि सीबीआई की टीम अभी लगातार छापेमारी कर रही है पर कोई भी अधिकारी फिलहाल छापेमारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।